कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिये अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के नेतृत्व में साधू कोल्ड स्टोरेज प्रा0 लि0 राधानगर के डायरेक्टर रामबाबू गुप्ता ने 21 हजार रूपये व सत्य गुरू ट्रेंडर्स के प्रोपराइटर नरायण बाबू गुप्ता महामंत्री वैश्य एकता परिषद ने 31 हजार रूपये मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष में अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता को चेक दी। इसके साथ ही वैश्य एकता परिषद व मानव सेवा परिवार के राधे श्याम हयारण ने गरीबों को लखनऊ बाईपास के पास खाद्य सामग्री व लंच पैकेट देकर मानवता की मिशाल पेश की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी में लाॅक डाउन पूरी तरह सफल चल रहा है। वहीं समाजसेवियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने और घरों में रहने की अपील की। इस मौके पर मानव सेवा परिवार के अध्यक्ष राधेश्याम हयारण, वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद गुप्ता, नरायण गुप्ता, दीपक साहू, विनोद कसेरा, पंकज केसरवानी, पिंटू सोनी, हरिओम हयारण, परिषद के युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल मौजूद रहे।
कोरोना से बचाने को राहत कोष में दो समाजसेवियो ने 51हजार की चेक एडीएम को दी