अपर पुलिस महानिदेशक पी०ए०सी० मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ विनोद कुमार सिंह, के मार्गदर्शन में सेनानायक ए० पी० सिंह, उप सेनानायक बंसराज सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में कोविड 19 ऑपरेशन सहयोग के तहत वाहिनी के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पी० एम० एस० बैरियर अस्ती काशी राम कालोनी फतेहपुर में गरीब असहाय लोग महिला, बच्चे, तथा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, हरियाणा, आदि स्थानों से ज्यादा कर आ रहे लोग महिला बच्चों को लंच पैकेट पूरी सब्जी, बिस्कुट, पानी, लाइव वॉइस साबुन, मास्क, व आवश्यक उपयोगी वस्तुओं को सैनिटाइज कराकर वितरण किया गया सूबेदार मेजर बृजेश सिंह, सहायक शिविरपाल राजीव सोनकर, पी सी सत्येंद्र कुमार, एस- आई- एम -आफताब अहमद, मुख्य आरक्षी वीरेंद्र बहादुर, मुख्य आरक्षी कलामुद्दीन शाह, मुख्य आरक्षी राकेश बिहारी, आरक्षी धर्मेंद्र सिंह, आरक्षी ओंकार सिंह, आरक्षी अंशुल तिवारी, आ०चा ० चंद्र प्रकाश,आ०चा० जिलेदार, व अन्य कर्मचारियों द्वारा इस कार्य में सहयोग किया गया।
ऑपरेशन सहयोग के तहत पीएसी जवानों द्वारा लगातार की जा रही है गरीबों की मदद